एफ.ए.ओ/डब्‍ल्‍यू.एच.ओ की एशिया समन्‍वय समिति का 21वाँ सत्र (सी.सी.एशिया21)

एफ.ए.ओ/डब्‍ल्‍यू.एच.ओ की एशिया समन्‍वय समिति का 21वाँ सत्र (सी.सी.एशिया21) 23 से 27 सितंबर, 2019 तक डबल ट्री बाई हिल्‍टन गोआ – पणजी, गोआ, भारत में सम्‍पन्‍न हुआ।

  • यह सत्र 23 सितंबर, 2019 को ग्रांड बालरूम में 09:30 बजे आरंभ हुआ।

टिप्‍पणी : एफ.ए.ओ/डब्‍ल्‍यू.एच.ओ की एशिया समन्‍वय समिति के 21वें सत्र (सी.सी.एशिया21) का वीडियो देखें।

पंजीकरण

भागीदारों को कोडेक्‍स वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन सिस्‍टम (ओ.आर.एस) से पूर्व-पंजीकृत करने के लिए कोडेक्‍स संपर्क बिंदुओं का आह्वान किया जाता है। भागीदारों का साइट पर पंजीकरण बैठक के स्‍थल पर ग्रांड बालरूम के बाहर रजिस्‍ट्रेशन डेस्‍क पर रविवार दिनांक 22 सितंबर, 2019 के 14:00 बजे से 18:00 बजे तक और सोमवार, दिनांक 23 सितंबर,2019 के 08:00 बजे से होगा। प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि होटल और बालरूम में आने के लिए वे अपना नाम-बैज भली-भाँति पहनकर रखें।

साइड घटनाक्रम

  • पहली बार आने वाले प्रतिनिधियों के लिए कार्यशाला : 22 सितंबर, 2019, रविवार (07:00-07:30)
  • एस.टी.डी.एफ प्रस्‍ताव – 25 सितंबर, 2019, बुद्धवार (भोजनावकाश के समय)
  • कोडेक्‍स न्‍यास निधि-2 – 26 सितंबर, वृहस्‍पतिवार (09:00 – 10:00 पूर्वाह्न)
  • कोडेक्‍स ऑनलाइन टूल्‍स – वृहस्‍पतिवार प्रात:काल (10:15 पूर्वाह्न – 12:45 अपराह्न)
  • गोआ दौरा – 26 सितंबर, शुक्रवार (रिपोर्ट अंगीकरण के बाद)

भागीदारों के लिए सूचना  external link

आवास

  • प्रतिनिधियों को स्‍मरण कराया जाता है कि वे अपने होटल की व्‍यवस्‍था स्‍वयं करें। यह सिफारिश की जाती है कि वे होटल आरक्षण शीघ्र से शीघ्र करा लें। आरक्षण होटल से सीधे कराएँ।
  • सी.सी.एशिया के प्रतिनिधियों के लिए होटल डबल टी̭ बाई हिल्‍टन, पणजी में कुछ कमरे विशेष छूट पर ब्‍लॉक कराए गए हैं। आरक्षण ‘पहले आएँ पहले पाएँ’ आधार पर स्‍वीकार किया जाएगा। विशेष छूट वाली दरें 31 जुलाई, 2019 से पहले आरक्षण कराने पर ही लागू होंगी। होटल में कमरे बुक कराने के लिए कृपया निम्‍नलिखित लिंक खोलें:

सीपी (नाश्‍ते सहित) दर आईएनआर 7499 (एक व्‍यक्ति के लिए)/आईएनआर 8000 (दो व्‍यक्तियों के लिए), कर अलग external link
MAP (including breakfast and dinner) Rate INR 8000 (Single Occupancy)/ INR8500 (Double Occupancy) Plus tax external link

बैठक के प्रलेख external link

प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि वे बैठक में अपने प्रलेख लेकर आएँ। सम्‍मेलन कक्ष के प्रलेख (सीआरडी) और अतिरिक्‍त प्रलेख, यदि कोई हों, सम्‍मेलन कक्ष के बाहर पंजीकरण डेस्‍क पर उपलब्‍ध होंगे।

एजेंडा नंबर एजेंडा का विवरण EN CH
एजेंडा 1 अस्‍थायी एजेंडा   Pdf size:( 0.18 MB)   Pdf size:( 0.44 MB)
एजेंडा 2 प्रमुख उत्‍पादन पर खाद्य सुरक्षा के संबंध में मुख्‍य अभिभाषण : विकासशील क्षेत्र के मुद्दे और उत्‍तम रीतियाँ   Pdf size:( 0.28 MB)   Pdf size:( 0.35 MB)
एजेंडा 3.1 क्षेत्र के देशों में खाद्य सुरक्षा और गुणता के उदीयमान मुद्दे   Pdf size:( 0.29 MB)   Pdf size:( 0.28 MB)
एजेंडा 3.2 खाद्य सुरक्षा का भविष्‍य : प्रथम एफएओ/डब्‍ल्‍यूएचओ/एयू अंतर्राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा सम्‍मेलन और खाद्य सुरक्षा एवं व्‍यापार पर अंतर्राष्‍ट्रीय फोरम का परिणाम – आगे क्‍या?   Pdf size:( 0.31 MB)   Pdf size:( 0.57 MB)
एजेंडा 3.3 क्षेत्र के देशों में खाद्य सुरक्षा और गुणता की स्थिति : खाद्य सुरक्षा नियंत्रण प्रणालियों पर सूचना को साझा करने के लिए ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म का प्रयोग; सूचना की स्थिति और भावी योजनाएँ//संभावनाएँ   Pdf size:( 0.39 MB)   Pdf size:( 0.36 MB)
एजेंडा 4 क्षेत्र में कोडेक्‍स मानकों का प्रयोग   Pdf size:( 0.38 MB)   Pdf size:( 0.47 MB)
एजेंडा 5 कोडेक्‍स एलिमेंटेरियस कमिशन और कोडेक्‍स की अन्‍य समितियों से उठे मुद्दे   Pdf size:( 0.2 MB)   Pdf size:( 0.28 MB)
एजेंडा 5.1 कोडेक्‍स एलिमेंटेरियस कमिशन और कोडेक्‍स की अन्‍य समितियों से उठे मुद्दे     Pdf size:( 0.49 MB)
एजेंडा 6 क्षेत्र के लिए उपयुक्‍त कोडेक्‍स कार्य   Pdf size:( 0.54 MB)  
एजेंडा 7.1 वैश्विक कोडेक्‍स कार्यनीति योजना 2014-19 के क्रियान्‍वयन की मॉनिटरी   Pdf size:( 0.9 MB)   Pdf size:( 0.6 MB)
एजेंडा 7.2 कोडेक्‍स कार्यनीति योजना 2020-25 – क्रियान्‍वयन का रोड मैप   Pdf size:( 0.54 MB)  
एजेंडा 8 कोडेक्‍स संप्रेषण कार्य योजना   Pdf size:( 0.39 MB)   Pdf size:( 0.57 MB)
एजेंडा 10 बैसिलस प्रजाति के सूक्ष्‍मजीवाणुओं से किण्वित सोयाबीन उत्‍पादों के क्षेत्रीय मानक निर्धारण के लिए चर्चा प्रलेख   Pdf size:( 0.75 MB)   Pdf size:( 0.67 MB)
एजेंडा 11 द्रुत शीतित मालपुआ (जियाओजी) पर क्षेत्रीय मानक निर्धारण के लिए चर्चा प्रलेख   Pdf size:( 0.38 MB)   Pdf size:( 0.77 MB)
एजेंडा 12 जोंगजी पर क्षेत्रीय मानक बनाने के लिए चर्चा प्रलेख   Pdf size:( 0.5 MB)   Pdf size:( 0.91 MB)
एजेंडा 13 समन्‍वयकर्ता का नामन   Pdf size:( 0.19 MB)   Pdf size:( 0.58 MB)