सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021
सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2021 26 अक्टूबर, 2021 से 01 नवंबर, 2021 तक स्वतंत्र भारत @ 75: सत्यनिष्ठा से स्वतन्त्रता" विषय के साथ मनाया जा रहा है।
एफएसएसएआई द्वारा भी एफएसएसएआई (मुख्यालय) के साथ-साथ सभी क्षेत्रीय कार्यालयों और प्रयोगशालाओं में सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2021 मनाया जाएगा।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020
27 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2020 के दौरान भारत सरकार के सभी कार्यालयों में "सतर्क भारत - समृद्ध भारत" विषय के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2020 मनाया जा रहा है।
एफ.एस.एस.ए.आई. द्वारा भी एफ.एस.एस.ए.आई. (मुख्यालय) के साथ-साथ सभी क्षेत्रीय कार्यालयों और प्रयोगशालाओं में सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2020 मनाया जा रहा है।
सतर्कता प्रभाग
एफ.एस.एस.ए.आई का सतर्कता प्रभाग सीवीसी के मार्गदर्शी सिद्धांतों का पालन करते हुए अपने क्षेत्रीय कार्यालयों, प्रयोगशालाओं और मुख्यालय के कर्मचारियों के विरुद्ध विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करता है। एफ.एस.एस.ए.आई द्वारा स्वयं अथवा किसी स्वतंत्र एजेंसी (उदाहरणार्थ सीबीआई, सीवीसी इत्यादि) द्वारा निरीक्षण किए जाने के बाद यदि किसी एक या एक अधिक कर्मचारी के विरुद्ध अनियमितता प्रथम दृष्टया मामला बना है तो मुख्य कार्यकारी अधिकारी/प्राधिकरण के अध्यक्ष के स्तर पर अनुशासनिक कार्रवाई आरंभ करने के बारे में उचित निर्णय लिया जाता है।
संबंधित अधिकारी
श्री मदन मोहन खंटवाल, सहायक निदेशक (सतर्कता)
ई-मेल: vigilance[at]fssai[dot]gov[dot]in
Phone: 011-23214135